enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में आज फिर हुई कोरोना से चार लोगों की मौत 89 की रिपोर्ट पाजिटिव...

सीधी जिले में आज फिर हुई कोरोना से चार लोगों की मौत 89 की रिपोर्ट पाजिटिव...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है , आज फिर से सीधी जिले में चार लोगों की मौत हो गई है , जबकि 89 से अधिक की संख्या में लोग पाजिटिव आये हैं । देखिये एक नजर आज की क्या कहती है हेल्थ बुलेटिन .. 👇👇



------कोरोना अपडेट----

👉 जिले में 89 मिले नए कोरोना संक्रमित
👉 133 व्यक्तियो ने जीती कोरोना से जंग

👉 कुल संक्रमित 8538
👉डिस्चार्ज 7068
👉एक्टिव केस 1408
👉 मृत्यु 62

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार रात्रि 12 बजे तक कुल 961 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 898 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे से 89 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से व्यक्तियो को स्वस्थ होने के बाद रविवार को 133 व्यक्तियो को डिस्चार्ज किया गया है। सभी को अपने घर पर अभी एक सप्ताह एहतियात बरतते हुए प्रदान की गई दवाओं का सेवन करने की सलाह दी गई, साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, बारंबार हाथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई है।

अब जिले में कुल 8538 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 7068 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब जिले में कुल 1408 एक्टिव केस हो गए हैं तथा जिले में अब तक मृत्यु के कुल प्रकरण 62 हैं। जिला मुख्यालय के शासकीय संस्थाओं में उपलब्ध 107 आइसोलेशन बेड में से 97 रिक्त है और 113 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में से 15 रिक्त है तथा 10 बेड आई.सी.यू. के सभी बेड भरे हुए है । दिनांक 17 मई 2021 को सायं 5:00 बजे तक 46 रेडमिशिविर इंजेक्शन लगाए गए, अब जिला औषधि भंडार में 74 वायल बैलेंस में है।

Share:

Leave a Comment