सीधी (ईन्यूज एमपी) कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। अस्पतालों में कई मरीजों को अनेक प्रकार की समस्या की कमी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।ऐसे दुख भरे माहौल में सुलेखा शर्मा पति प्रवीण कुमार शुक्ला निवासी पड़रा मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कोविड सेंटर स्वच्छ जल की परेशानी को समझते हुए उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों को आरो वाटर प्यूरीफायर दान किया है। बतादें इन दिनों अपने सामाजिक कार्यों की वजह से सीधी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए महिलाएं मसीहा बन रही है। सीधी जिले में कोरोना के गंभीर हालात और अस्पतालों में कोरोना मरीज की किल्लत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आरो वाटर प्यूरीफायर दान की है। स्वाथ्य विभाग द्वारा इस मानवीय व्यौहार को सराहा गया। स्वास्थ्य विभाग सदैव ऐसे लोगो का आभारी रहेगा कि मरीजों को स्वच्छ जल मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर बीएल मिश्र , कोविड डॉक्टर मनोज सिंह सहित स्टोर प्रभारी इन्द्रवर मिश्र मौजूद रहे ।