पथरौला/ सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोंडी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन दुबे द्वारा आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री दुबे ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि वनांचल क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हम सबको मिलकर युद्ध स्तर पर काम करना होगा तभी हम अपने देश और गांव के लोगों को मौत से बचा सकेंगे। आप लोग डोर टू डोर सर्वे कर संभावित संक्रमितों को चिन्हित कर उनकी जांच कराना सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणों को अफवाहों से बचते हुए बैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें सहज भाषा में समझाने का भी प्रयास करें। जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, आदि हो उन्हें जांच कराने की सलाह दें साथ ही उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराए, तथा बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को आईसुलेट करें। गांव के लोगों को अनावश्यक रूप से गांव के बाहर जाने से रोंके तथा जरुरत पड़ने पर मास्क लगाने के लिए टोंकें। गांव में किसी के पास राशन की कमी हो उसे राशन उपलब्ध कराएं कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। श्री दुबे ने सभी ग्रामीणों से इस वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग की अपील की है। बैठक में चौकी प्रभारी तेजभान सिंह परिहार, पटवारी राजीव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल यादव, शिक्षक राकेश मिश्रा, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।