सीधी (ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक हितग्राही को शासन द्वारा प्रदाय की जा रही खाद्य सामग्री को निर्धारित मात्रा में प्रदाय करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत रूप से निरीक्षण करें तथा उपभोक्ताओं से पुष्टि करें कि उन्हें निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने कड़े निर्देश दिए हैं कि यदि किसी दुकान में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित दुकान को निरस्त कर विक्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा दुकान का संचालन का कार्य स्वसहायता समूहों को पात्रतानुसार सौंपा जाए