enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोरोना कहर के साथ साथ ब्लैक फंगस ने दी दस्तक , विंध्य क्षेत्र नही है अछूता ....

कोरोना कहर के साथ साथ ब्लैक फंगस ने दी दस्तक , विंध्य क्षेत्र नही है अछूता ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश में काेरोना के साथ अब ब्लैक फंगस से जंग की तैयारी शुरु हो गई है। प्रदेश में 100 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब भोपाल, इंदौर, जबलपु, ग्वालियर व रीवा मेडिकल कॉलेज में इसके इलाज के लिए विशेष वार्ड बनेंगे। इस बीमारी के इलाज और बचाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विशेषज्ञों के साथ वर्चुअली मीटिंग की। जिसमें RIS (रिसर्च एंड इन्फार्मेशन सिस्टम इन डवलपिंग कंट्रीज) के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी भी शामिल हुए।

बतादें कि केवल भोपाली में ही ब्लैक फंगस के 75 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसमें से हमीदिया अस्पताल में 23 मरीज भर्ती हैं। जबकि प्रदेश के विभिन्न जिलों मंे यह आंकड़ा 100 से भी ज्यादा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पांच मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में विशेष वार्ड तैयार कराए जाएं।
बैठक में RIS (रिसर्च एंड इन्फार्मेशन सिस्टम इन डवलपिंग कंट्रीज) के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी, नीति आयोग के सीनियर कंसल्टेंट डा. मदन गोपाल के अलावा मप्र सरकार के तकनीकी सलाहकार समूह के डा. वंदना भाटिया (यूनिसेफ), अभिषेक जैन (WHO), हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे ,ज्योत्सना श्रीवास्तव,अभिजीत खरे,राहुल खरे, महेश महेश्वरी, गिरीश भट्ट, देवाशीष विश्वास,प्रद्युम्न पांडे व कृष्ण गोपाल सिंह शामिल हुए।एंटी ब्लैक फंगस इंजेक्शन सरकार उपलब्ध कराएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी का इलाज सरकार निशुल्क कराएगी। उन्होंने जिलों के के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से कहा है कि वे इस बीमारी की दवां और इंजेक्शन की कालाबाजारी ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एंटी ब्लैक फंगस इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कई फार्मा कंपनियों से बात चल रही है।

Share:

Leave a Comment