enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्व माशिम ने जारी किया आदेश , 20 मई तक आयेगा ....

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्व माशिम ने जारी किया आदेश , 20 मई तक आयेगा ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं अगले आदेश तक पोष्टपोंण्ड कर दी गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी।आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होगा , बोर्ड की परीक्षाएं ना होने पर अब आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा 12वीं की परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है और इस पर सरकार बाद में फैसला लेगी।

बतादें कि शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार माशिम ने यह निर्णय लिया है , उधर माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 20 मई से होनी थीं. कोरोना के हालात को देखते हुए 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. 20 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं के आयोजन की सूचना दी जाएगी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर चुका है। सीबीएसई भी आंतरिक आकलन और प्री बोर्ड एग्जाम के प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को आगे प्रमोट करेगी। यदि कोई छात्र उसे मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे हालात सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment