सीधी ( ईन्यूज एमपी) विंध्य क्षेत्र के रीवा दौरे पर आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीधी जिले के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के साथ वर्चुअल मीटिंग कर वर्तमान परिस्थितियों से रूबरू हुये । बैठक में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल , चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी सहित कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी मौजूद रहे । बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने द्वय विधायक केदारनाथ और शरदेन्दु से जिले में कोरोना महामारी को लेकर विस्तार से चर्चायें की और आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के लिये आश्वस्त किया । बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी जिले की पाजिटिविटी रेट पर चिंता जाहिर करते हुये लाकडाउन यथावत रखने के निर्देश दिये हैं , उन्होंने जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर से कहा है कि जब तक जिले की पाजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत न हो जाये तव तक लाकडाउन यथावत रहेगा । जनता कर्फ्यू निरंतर कायम रखने के लिये जिले की आपदा प्रवंधन समिति की बैठक आहुत कर आगे वढाने का निर्णय लें । समझा जाता है कि सीधी जिले में लाकडाउन की तिथि आगामी 31 मई तक निरंतर लागू रहेगी ।