सीधी (ईन्यूज एमपी) जनपद पंचायत क्षेत्र सीधी के सेमरिया सेक्टर के हालात अच्छे नही हैं , ग्राम पंचायत देवगढ़ में कोरोना पॉजिटिवों की सर्वाधिक संख्या पाए जाने एवं आमजनों की मनमानी से नाराज़ सीईओ राजीव मिश्र ने सभी सीमाओं को आज सीज करा दिया है । बुधवार को जनपद पंचायत सीईओ राजीव मिश्र द्वारा अचानक सेमरिया सेक्टर की दर्जन भर पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया , भ्रमण के दौरान देवगढ़ गांव में हुए संक्रमण की लापरवाही का स्पष्ट आलम देखने को मिला गांव के लोगो द्वारा खुलेआम वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण फैलाया जाने पर सीईओ श्री मिश्र द्वारा समझाइस दी गई लेकिन गांव है कैसे सुने ... कैसे माने ...कोई असर नही यहा तक कि मुंह में न मास्क लगाये जाते ओर न ...शोषल डिस्टेंस ही दिखाई दे रहा । और तो और कोरोना पाजिटिव लोग भी घरों से बाहर मनमानी घूमते पाये गये । बतादें कि जनपद पंचायत सीधी और सिहावल में जिस तरह कोरोना संकट का दौर चल रहा है उतना शेष जनपदों में नही है , सीधी जनपद में आज तक कुल 408 एक्टिव केश हैं जिसमें से 390 होम क्वारेटाइन हैं 18 inst क्वारेटाइन 3 कंटेनमेंट जोन वनाये गये हैं । जबकि 294 माइक्रो कंटेनमेंट जोन है , सीधी जनपद की विभिन्न पंचायतों में आज कुल 106 पाजिटिव केश पाये गये है यंहा पर वर्तमान में कुल 9 ग्राम पंचायतें रूप ड जोन में हैं वंही 14 ओरेंज व 54 ग्रीन जोन में शामिल हैं । इसी बीच आज संकट के दौर पर जब जनपद पंचायत सीईओ राजीव मिश्र ने देवगढ़ ग्राम पंचायत में दौरा किया तो लोगो की लापरवाही सामने देखने को मिली कुछ ऐसे असामाजिक तत्व की लापरवाही की बजह से पूरे देवगढ़ सहित अन्य पंचायतों की जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । जनपद पंचायत सीईओ राजीव ने सेमरिया सेक्टर की ग्राम पंचायत कुबरी , बढौरा , बम्हनी , वरिगमा , चूल्ही , झगरहा , सेमरिया , रामगढ , देवगढ , ओवरहा , ऐंठी व बारी के सचिवों को स्पष्ट तौर से लापरवाहों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की हिदायत दिये हैं ।