सीधी(ईन्यूज एमपी)मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या के कारण प्रदेश के पांच जिले रेडजोन में आ गये हैं , विंध्य क्षेत्र के सीधी , सिंगरौली , अनूपपुर सहित राजगढ़ और विदिशा को मिलाकर पांच जिले रेडजोन में शामिल हैं । यंहा की पाजिटव दर सर्वाधिक 27% प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि अन्य जिलों की औसत दर 19% प्रतिशत है । सीधी जिले के पाजिटिव की बात करे तो पूर्व में यंहा पर 33% प्रतिशत तक आंकड़ा पंहुच गया था , लेकिन राहत की खबर है कि वर्तमान में सीधी जिले के 6% कोरोना संक्रमित में कमी आई है । दरअसल लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार के अनुसार सीधी , सिंगरौली , अनूपपुर , राजगढ़ और बिदिशा में संक्रमण का ज्यादा खतरा दिखाई दे रहा है। हालांकि हर सप्ताह में सोमवार को बदलाव किया जाएगा यानी पांचों जिलों की स्थिति चिंताजनक है । जिलों में रोकथाम के लिए अलग-अलग तरीके से प्रशासन द्वारा एक्शन लिये जा रहे हैं नित नये प्लान लागू किये जा रहे हैं , लेकिन जनता है मानती नही ....? जनमानस की मनमानी रवैये के चलते प्रशासन की हर कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं ।