enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में प्रवासियों के लिये रोजगार के नये आयाम ...

सीधी में प्रवासियों के लिये रोजगार के नये आयाम ...

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के जो भी प्रवासी श्रमिक जिले में वापस आ रहे हैं, उनके संबंध में जानकारी प्रवासी पोर्टल पर अद्यतन की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों तथा रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों के माध्यम से जानकारी अद्यतन की जाए। उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित समीक्षा कर अद्यतन जानकारी से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि पंजीयन के उपरांत उक्त सभी श्रमिकों को रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। जिले के विभिन्न विभागों में नियोजित नियोक्ता, संविदाकार, उद्यमियों, व्यवसायियों, रोजगार प्रदायकर्ता का रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन कराकर श्रमिकों को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में वापस आ रहे श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाया जाकर उन्हें मनरेगा के माध्यम से ही स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदाय किया जाए।

बतादें बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपसंचालक कृषि राजेश सिंह चौहान, सीएमओ सीधी कमला कोल सहित हाउसिंग बोर्ड और पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment