enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रेन ने किया टाइगर का शिकार , ट्रेन से टकराये टाइगर की मौत ...

ट्रेन ने किया टाइगर का शिकार , ट्रेन से टकराये टाइगर की मौत ...

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के बैतूल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एक बाघ शावक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है बैतूल के भौरा के पास रेलवे लाइन के किनारे इस शावक की शव बरामद की गई है। मंगलवार सुबह टाइगर की मौत की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पँहुचे। घटना पोलापत्थर और ढोढरा मोहार रेल्वे स्टेशन के बीच खम्बा नम्बर 791/09 डाऊन ट्रेक पर भौरा नदी के बाजू में टाइगर मृत अवस्था मे पड़ा पाया गया था जिसकी सूचना केरला एक्सप्रेस 02626 के लोको पायलट द्वारा रेवले अधिकारियों को दी थी।
सीसीएफ बैतूल मोहन मीणा ने बताया कि यह नर बाघ है जिसे टाईगर बोलते है जिसकी उम्र लगभग 1 साल से कम है। उन्होंने कहा कि संभवत: यह अपनी मां के साथ इलाके से गुजर रहा होगा, इसकी मां आगे निकल गई होगी और टे्रन की लाईट की वजह से एक्सीडेंट हो गया। सीसीएफ बैतूल मोहन मीणा ने बताया कि यह टाईगर शेड्यूल 1 में आता है सीसीएफ की मौजूदगी में इसका दाह संस्कार होता है। इसकी बकायदा सेंपलिंग करके सागर या जबलपुर भेजा जाएगा। जिससे अन्य तथ्य पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से सतपुड़ा टाईगर रिजर्व बहुत पास है और गर्मियों में पानी की कमी हो जाती है इसलिए यह बच्चा अपनी मां के साथ पानी की तलाश में आया होगा। मृत टाईगर का दो डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीसीएफ ने बताया कि सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान से खोजी कुत्ते भी बुलवाए गए है जिससे सर्च की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर टे्रन से टकराने से मौत होना प्रतीत हो रहा है।

Share:

Leave a Comment