पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी के ग्राम पंचायत सचिवों एवम सहायक सचिवो ने अपनी विभिन्न मांगों एवम समस्याओं को लेकर सोमवार को कुशमी जनपद प्रांगण पहुँचकर शोशल डिस्टेंसिग बनाकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सीधी कलेक्टर के नाम पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुशमी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सचिव संघ एवम रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन पत्र में लिखा है कि अगर 9 मई तक समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो काम,कलम एवम कार्यालय बंद कर दिया जाएगा। संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत सचिवों ,सहायक सचिवों समेत ग्रामीण विकास विभाग के जमीनी स्तर पर मैदानी अमले को भयंकर महामारी कोरोनकाल में कार्यों को देखते हुए कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए 26 अप्रैल 2021 को मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों में जिले के कलेक्टर साहवानो को पंचायत सचिव/ सहायक सचिव समेत ग्रामीण विकास विभाग अमले को जिलावार कोरोना योद्धा के अंतर्गत पात्र कार्यों के आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद प्रदेश भर से 10-12 कलेक्टर साहवान के द्वारा पूर्व मे जारी आदेश निरस्त कर दिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदेश निरस्त करने के लिए भोपाल स्तर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए हैं। संघ ने ज्ञापन पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के बीच अपनी डयूटी करते हुए मध्यप्रदेश में 50 से अधिक सचिव एवम सहायक सचिवो की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के 46 हजार सचिवों एवम सहायक सचिवों के कोरोना योद्धा के नाम पर आंख मिचौली की जा रही है सुबह से शाम तक बिना सक्षम अधिकारी के लिखित ड्यूटी आदेश जारी किए व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से काम करवाया जा रहा है। प्रदेश भर के बड़े अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में अपने परिवार के साथ घर मे आराम से बैठकर सचिवों एवम सहायक सचिवों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं, और कोरोना योद्धा के नाम पर षड़यंत्र कर रहे हैं। जनपद पंचायत कुशमी के सचिव रोजगार सहायकों ने लिखित ज्ञापन पत्र के माध्यम से निर्णय लिया है कि यदि 9 मई 2021 तक हम लोगो की निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण नही किया जाता है तो प्रदेश के साथ कुशमी के सचिव रोजगार सहायक काम, कलम एवम कार्यालय बन्द करके अपने परिवार की चिंता करते हुए अपने घर मे रहेंगे कोरोना योद्धा नही तो काम नही के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। तीन बिन्दुओं को लेकर मांग:- सचिव तथा सहायक सचिव संघ ने जिन तीन महत्वपूर्ण मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम जनपद पंचायत कुशमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है की शासन स्तर से कोरोना योद्धा के आदेश के नाम पर आंख मिचौली न करते हुए स्पष्ठ आदेश जारी किए जाएं, प्रदेश भर में सचिवों एवम सहायक सचिवों से व्हाट्सप मैसेज से कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कराई जा रही है, एस डी एम स्तर के अधिकारी से ड्यूटी आदेश जारी कराए जाएं, आज दिनांक तक दिवंगत हुए सचिव एवम रोजगार सहायकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 -50 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाय। ज्ञापन सौंपने के दौरान सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हर्षनरायण सिंह, राजेश गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, जागेश्वर प्रसाद झारिया लेखा अधिकारी, विवेक सिंह, विपिन सिंह, अनुराग मिश्रा, विजय कुमार शुक्ला, रामभद्र शुक्ला, रामनरेश साकेत, भोला सिंह, सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।