enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सचिव व रोजगार संहायक के साथ भेदभाव , नाराज सचिव संहायक सचिव हड़ताल पर ...?

सचिव व रोजगार संहायक के साथ भेदभाव , नाराज सचिव संहायक सचिव हड़ताल पर ...?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) पंचायत एवम् ग्रामीण विकास द्वारा ग्रामीण स्तर पर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराने वाले पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने अब उन्हें कोरोना योद्धा घोषित कराने की मांग उठाई है।मप्र पंचायत सचिव संगठन एवं रोजगार सहायक सचिव के प्रदेश संगठन के अह्वाहन पर 26 अप्रैल को पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन को सौंपा गया था। आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।

बतादें की मध्यप्रदेश में 50 से अधिक सचिव एवम् रोजगार सहायक की कोरोना से मौत हो चुकी है है संगठन का कहना है कि 9 मई तक पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया तो पंचायत सचिव संगठन एवं सहायक सचिव संगठन 10 मई से काम बंद कर दिया है ।

पंचायत सचिवों व रोजगार संहायकों के साथ हो रहे दो तरफा भेदभाव को लेकर पूरा प्रदेश में असंतोष व्याप्त है , यही कारण है कि आज से सचिव व संहायक सचिव संयुक्त तौर से कार्य का वहिष्कार करेंगें ।

Share:

Leave a Comment