enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्लाट बुक होने के बाद भी नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने, डोज का नुकसान....

स्लाट बुक होने के बाद भी नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने, डोज का नुकसान....

इंदौर(ईन्यूज एमपी) वैक्सीन के लिए आनलाइन स्लाट चुनने के बाद कई व्यक्ति वैक्सीनेशन केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं। इससे दूसरे व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने का मौका नहीं मिल रहा है। शनिवार को शहर में तीन हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगनी थी लेकिन 2710 लोग ही पहुंचे। इससे 290 व्यक्ति इनकी जगह पर वैक्सीन लगवाने के हकदार थे लेकिन जो व्यक्ति केंद्र पर नहीं पहुंचे उन्होंने स्लाट कैंसल या रीशेड्यूल नहीं किया इससे दूसरों का नुकसान हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अमित धाकड़ ने इस बारे में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डा. निशांत खरे और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी है। अमित का कहना है यह स्थिति इंदौर ही नहीं प्रदेश और देश के अन्य कुछ राज्यों में भी हो सकती है।

खाली स्लाट पर अन्य व्यक्तियों को जगह मिल सके इसके लिए भी सलाह अधिकारियों को दी गई है। इसमें हमने कहा है कि केंद्रों को दो समय में बांटा जाए। पहले सुबह नौ से दोपहर तीन बजे और दूसरा तीन बजे से शाम पांच बजे का किया जाए। इससे जो व्यक्ति सुबह से दोपहर के बीच के स्लाट का चयन करता है और अगले दिन केंद्र पर नहीं पहुंच पाता है तो तीन बजे अपने आप स्लाट कैंसल हो जाएगा। इससे दूसरे व्यक्तियों को स्लाट मिल सकेगा।

आनलाइन पंजीयन के आधार पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में कोई व्यक्ति नहीं आता है या किसी कारण से ऐनवक्त पर स्लाट कैंसल करने की बात अधिकारियों से करता है तो केंद्रों के पास अपने स्तर पर स्लाट कैंसल करने का कोई आप्शन नहीं है। अमित का कहना है कुछ केंद्रों पर कुछ लोगों को अचानक ध्यान आया कि वैक्सीन लगवाने के पहले ब्लड डोनेट करना है तो ऐसी स्थिति में हमने उनके मोबाइल से स्लाट कैंसल कराया और कुछ ही देर में अन्य लोगों ने अपने मोबाइल से स्लाट बुक करा लिए।

Share:

Leave a Comment