सीधी (ईन्यूज एमपी)कोरोना की दूसरी लहर लोगो को हाल बेहाल कर दिया है, जिसके चलते सीधी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। हालात यह हैं कि रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से अधिक है बीते शुक्रवार को फीवर क्लिनिक द्वारा आर.टी.पी.सी. जांच के लिए 685 सेंपल रीवा भेजे गए थे।जिसमे 246 व्यक्तियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को फोन के माध्यम से कोरेंटाइन रहने की समझाइश दी जा रही है, क्योंकि लगातार संक्रमित मरीज मिलने से हालात यह है की जिले के इकलौते जिला अस्पताल का कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमित मरीजों से खचाखच भरा हुआ है , संक्रमितो का जिले में इस तरीके से वृद्धि होना सासन प्रशासन के लिए चिंता जनक का है। बतादें की जिले में संपूर्ण लॉक डाउन के बाद भी संक्रमितो की संख्या में कमी नहीं हो रही है। जगह जगह पर नाका बंदी की गई है लोगो की आवाजाही बंद है तब जिले का ये हाल देखने को मिल रहा है मुस्किल की बात यह है कि प्रशासन जिस दिन कड़ाई करना बन्द कर देगा तो सीधी शहर का नतीजा क्या होगा ...? 685 में 246 आरटीपीसीआर रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीधी जिले की आधी आबादी आज कोरोना पाजिटिव है फिर भी लोग इस वैश्विक आपदा को नजर अंदाज कर रहे हैं समय रहते अगर जनमानस नही चेता तो स्थित और भयावह होगी ।