सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले में दो दिनों के भीतर कोरोना से संक्रमित आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है, वंही सात मई को की गई 249 लोंगों की सैम्पलिंग में 111 एवं 372 में से 97 यानी दो अलग अलग रिपोर्ट में 208 लोंगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है । इन दिनों कोरोना की चपेट में सीधी जिले की 235 ग्राम पंचायतें आ चुकी है जहां सीधी ब्लाक में 39 मझौली में 28 कुसमी में 16 सिहावल में 62 पंचायतें शामिल हैं । वही राहत की खबर है कि जिले की 78 ग्राम पंचायत संक्रमण से मुक्त हैं , जबकि सीधी जिले की 18 ग्राम पंचायतें अभी भी रेड जोन में हैं जंहा पर 10 से ज्यादा संक्रमितों की संख्या दर्ज है, वही 30 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो ओरेंजजोन में हैं खुसी की बात यह भी है कि 187 ग्राम पंचायते एसी हैं जो ग्रीन जोन में शामिल हैं । बतादें की जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा कल कोरोना संक्रमण से मरने वालो में प्रकाश शुक्ला निवासी बघोर , मुन्नी देवी निवासी माटा , रानी साकेत निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी , रघुराई साकेत निवासी बलहा अमिलिया के अलावा आज अभी अभी भारती गुप्ता खिरखोरी और मंजुला सिंह निवासी रामगढ की DCHC में मौत हो गई है जिनका नगरपालिका द्वारा अंतिम संस्कार किया जायेगा ।