enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सामान्य वर्ग के लोगों पर छाया कोरोना का कहर , सीधी जिले में 142 की रिपोर्ट आई पाजिटिव....

सामान्य वर्ग के लोगों पर छाया कोरोना का कहर , सीधी जिले में 142 की रिपोर्ट आई पाजिटिव....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है कल देर रात आई रिपोर्ट में जंहा 97 लोग पाजिटिव पाये गये हैं वंही आज आई रिपोर्ट में 45 लोग़ पाजिटिव हैं , इस तरह कुल 142 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिसमें सर्वाधिक संख्या सामान्य तबके की है ।


बतादें कि सीधी जिले में अबतक करीब सात हजार लोग कोरोना की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं जिसमें से 5000 से अधिक लोग जंहा डिस्चार्ज हो चुके हैं वंही 1200 लोग अभी भी कोरोना महामारी के चपेट में हैं ।


वैश्विक आपदाकाल में कोरोना महामारी का संक्रमण ज्यादातर सामान्य तबके के लोगों में पाया जा रहा है , कारण चाहे जो भी हो किंतु नित नये आंकडो़ं की रेड पट्टी में सर्वाधिक संख्या सामान्य वर्ग की दिखाई देती है । डॉक्टरों की माने तो एशोआराम फरमाने वाले सामान्य श्रेणी के लोगों पर संक्रमण का प्रभाव वहुतायत है , वंही अन्य वर्ग खासतौर से मेहनतकश मजदूरों पर कोरोना का प्रभाव कम देखा जा रहा है कारण कि वह मेहनत करते हैं और शारीरीक तौर से तटस्थ हैं अर्थात वह स्वस्थ्य हैं ।

Share:

Leave a Comment