enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में फिर लाकडाउन सब्जी और किराना कि होगी किल्लत , मुख्यमंत्री आज करेंगें VC....

सीधी में फिर लाकडाउन सब्जी और किराना कि होगी किल्लत , मुख्यमंत्री आज करेंगें VC....

सीधी ( सचीन्द्र मिश्र) वैश्विक महामारी कोरोना के बढते हुये ग्राफ को लेकर आज हर कोई चिंतित है परेशान है , चैन लिंक तोड़ने को लेकर सीधी जिले में फिर से एक सप्ताह का लाकडाउन आज बढाया जायेगा , इसमें आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिष्ठान लाक रहेगें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस मामले में शाम 4 बजे अधिकारियों के साथ VC करेंगें ।

बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षेप के वाद बीते सप्ताह सात मई तक के लिये पूर्ण लाकडाउन किया गया था , जिसकी अवधि शुक्रवार को पूर्ण हो जायेगी । लेकिन कोविड की समस्या ज्यौं की त्यौं कायम है शासन प्रशासन के पास पूर्ण लाकडाउन की अवधि बढाने के शिवाय अन्य कोई रास्ते नही दिखाई दे रहे हैं , ऐनकेन प्रकारेण आज फिर से एक सप्ताह के लिये पूर्ण लाकडाउन के आदेश शाम तक जारी होंगें ।

विदित हो कि पूर्ण लाकडाउन जैसी स्थित कायम होने से जनमानस को सब्जी , किराना अनाज जैसी मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी करना पड़ेगा , किंतु चैन लिंक तोड़ने के लिये पूर्ण लाकडाउन के अलावा प्रशासन के पास अभी कोई अन्य रास्ते अख्तियार नही हो रहे हैं केबल और केबल पूर्ण लाकडाउन अंतिम विकल्प है ।
अगर जीवन जीना है स्वस्थ्य रहना है कोरोना जैसी बीमारी से जीतना है तो फिलहाल नमक रोटी अपनी आदत में सूमार करना होगा ....? वहरहाल आज अभी उस घड़ी का इंतजार करना चाहिए कि क्राइसिस समिति की मीटिंग के वाद शाम तक डीएम का क्या आदेश आता है ।

Share:

Leave a Comment