enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में फिर 96 की रिपोर्ट आई पाजिटिव , आइसोलेट की जारी है कार्यवाही ....

सीधी जिले में फिर 96 की रिपोर्ट आई पाजिटिव , आइसोलेट की जारी है कार्यवाही ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) सीधी जिले में 3 मई को फीवर क्लिनिक से आर.टी.पी.सी.जांच के लिए 279 सैंपल रीवा लैब भेजे गए थे। जिसमे देर रात्रि आई रिपोर्ट के मुताबिक 96 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , पाजिटव पाये गये लोगों में से सीधी शहर के 28 , सिहावल के 28 , सेमरिया 29 रामपुरनैकिन 5 और मझौली से 2 लोग शामिल हैं । पाजिटिव पाए जाने पर सभी को आइसोलेट किया जा रहा है , तथा 96 के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को जांच कराने की सलाह दी गई। साथ ही सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग बराबरा हांथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई।

बतादें की कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप पर शहर में जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी को दो गज की दूरी बनाए रखने तथा घर से बाहर नही निकलने की अपील की है साथ ही लोगो को मास्क सेनेटाइजर,का उपयोग करने की समझाइश दी गई है । कारण की सीधी जिले में हालात दिनों दिन विगड़ते जा रहे हैं हालात यह है कि हर कोई दूसरा तीसरा व्यक्ति पाजिटिव निकल रहा है , समय रहते अगर जनमानस नही चेता तो स्थित भयावह होगी ।

Share:

Leave a Comment