सीधी(ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश में पात्रता पर्चीधारी परिवारों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत) नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण अंत्योदय परिवार 35 किलो प्रति परिवार प्राथमिकता परिवार पांच किलो प्रति सदस्य, अंत्योदय परिवार 105 कि.ग्रा. प्राथमिकता परिवार 15 किलो प्रति सदस्य अप्रैल, मई और जून का एकमुश्त राशन दिया जाएगा। बतादें की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार 5 किलो प्रति सदस्य, 10 किलो ग्राम प्रति सदस्य मई एवं जून का एकमुश्त राशन दिया जाएगा। उक्त माहों का खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा और कोई समस्या आती है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।