enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंद्रह दिनों के भीतर सीधी में कोरोना से 43 की मौत , जायजा लेने आईएस अधिकारी बामरा पंहुचे सीधी सीएम को करेंगें .....

पंद्रह दिनों के भीतर सीधी में कोरोना से 43 की मौत , जायजा लेने आईएस अधिकारी बामरा पंहुचे सीधी सीएम को करेंगें .....

सीधी (सचीन्द्र मिश्र)जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है , कोरोना के तांडव से अब स्वास्थ्य विभाग भी भयभीत हो गया है। क्यूंकि स्वास्थ्य विभाग की डे बाई डे जारी बुलेटिंग के आंकड़े बताते है कि कोरोना से होने वाली मरीजों की मौत सीधी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की पोल तब खुलती है जब नगर पालिका कोरोना मरीजों के दाह संस्कार की सूची जारी करता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग केवल अभी तक 31 मरीजों की मौत की पुष्टि कर रहा है। मौत के आंकड़े क्यूं छिपाए जा रहे हैं यह किसी को भी समझ नहीं आ रहा। उल्लेखनीय है कि आज राजधानी भोपाल से सीधी पंहुचे आईएएस अधिकारी गुरुसंत बामरा जिला प्रभारी सचिव सारी गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं और दोषियों को फटकार भी लगा रहे हैं । पिछले एक साल से हेल्थ बुलेटिन में कल तक मात्र 31 लोगों के कोरोना से मौत की पुष्टि की जा रही है , जबकि नगरपालिका द्वारा 16 अप्रैल 2021से लेकर 2 मई रविवार तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है । जिले में कोरोना से जितनी भी मौतें होती हैं उन सभी का अंतिम संस्कार का जिम्मा नगर पालिका को दिया जाता है। गुरुसंत बामरा क्या भोपाल पंहुचकर सीएम को क्या इस बात से अवगत करायेंगें ...? स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवाएं सुधारने के बजाय आंकड़े छुपाने का काम किया जा रहा है और तो और तमाम अव्यवस्थाओं के मकड़जाल से गुथा हेल्थ अमला वापस पटरी पर कब आयेगा सबको इंतजार है ।

बतादें इस साल मौंत होने का यह नया रिकॉर्ड हैं। नगर पालिका के आंकड़े बताते हैं कि जिले में वर्ष 2020 से अब तक 43 शव कोरोना मरीजों के जलाए चुके हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में केवल 31 बताए जा रहे हैं। यह स्थिति चिंता जनक है। वहीं पिछले साल की बात करें तो जो मौंत कोरोना से हुई है। जो बेहद चिंताजनक है। लोगों को अब यह समझना होगा कि बे वजह घरों से न निकलें और मुंह पर मास्क, सेनेटाइजर व दूरी बनाए रखें। क्यूंकि अब कोरोना पहले जैसा नहीं रहा है। यह न उम्र देख रहा है और न ही ओहदा, इससे सभी आहत हैं।

पिछड़े जिलों में सूमार भगवान भरोषे चल रही सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यावस्थायें खुद बेंटिलेटर में है , इन तमाम अव्यवस्थाओं से नाराज सीएम शिवराज ने प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुरुसंत बामरा को सीधी भेजा है , वह कल शाम से सीधी में हैं और आज चप्पे सारी गतिविधियों को चश्मे में कैद कर रहे हैं वह कल तक रुककर सारी अव्यवस्थाओं से वाकिफ होकर सीएम को रिपोर्ट करेंगे ...

Share:

Leave a Comment