भुईमाड/सीधी(ई न्यूज एमपी) जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड चौराहे के पीछे बस्ती में तीन सटे घरों में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, आपको बता दें कि शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब तेज धुएं की लपट देखीं गई, जहां भुईमाड चौराहा के पीछे बस्ती में तीन सटे घरों में आग लग गई, जिसमें घर का हिस्सा 50 से 70 प्रतिशत जलकर खाक हो गया, यह घटना स्थल पर चार घर सटे हुए थे जिस कारण तीन घरों में आग की लपट पहुंच गई और तीन घर जल गये, वहीं आपकों बता दें कि सूचना पाकर भुईमाड थाना प्रभारी संतोष चौरसिया अपने स्टाफ के साथ मौके पहुंचे, और आग बुझाने में भी हाथ बटाया, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, तो गांव बालों ने भी मिलकर आग बुझाया, तो वहीं जानकारी के मुताबिक जिस घर आग लगी थी उसी घर में तीन दिन बाद बरात आने वाली थी, इनके घरों में लगीं आग तिलकधारी साकेत पिता भुहरा साकेत, जगधारी साकेत पिता भुहरा साकेत, राजू साकेत पिता लगनधारी साकेत, आपको बता दें कि घर मे पैरा होने के कारण आग और भी तेजी से फैल गया, अतः अब पीडितों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई हैं।