enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एक मई से नहीं लगेगा टीका...

मध्‍य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एक मई से नहीं लगेगा टीका...

भोपाल (ई न्यूज एमपी) प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण प्रारंभ नहीं होगा। टीका कंपनियों से टीका नहीं मिलने की वजह से अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। तीन मई तक टीके मिलने की संभावना जताई गई है, इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम इसके बाद घोषित होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए कही। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाने का काम पहले की तरह चलता रहेगा।मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में टीके नहीं लगाए जाएं। इसके लिए नए केंद्र स्थापित किए जाएं। दरअसल, अस्तपालों में संक्रमण की संभावना अधिक रहती है और कोरोना संक्रमण की जांच कराने से लेकर अन्य बीमारियों को लेकर व्यक्ति अस्पताल में बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि 28 अप्रैल तक 80,66,980 डोज लगाए गए हैं। इनमें से 70,19,763 पहले और 10,47,217 दूसरे डोज लगाए गए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को 7,53,333, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 6,54,268, 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के व्यक्तियों को 33,26,172 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 33,33,207 डोज लगाए गए हैं।वहीं अन्‍य जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लगभग 2 लाख डोज प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। जनता कर्फ्यू का प्रभाव प्रदेश में दिखने लगा है।प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार से अधिक हो गई थी, जो अब 92 हजार 77 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 13 हजार 363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है।

Share:

Leave a Comment