enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निर्माणाधीन मकान में पति-पत्नि पर बीती रात चाकू से हुये जानलेवा हमला...

निर्माणाधीन मकान में पति-पत्नि पर बीती रात चाकू से हुये जानलेवा हमला...

सीधी (ईन्यूज एमपी) खाम्हा में निर्माणाधीन मकान में चाकू से जानलेवा हमले की प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर थाना सिटी कोतवाली रीवा के उप निरीक्षक दीपक तिवारी मय पुलिस स्टाँफ पहुंचकर मौके पर गम्भीर रूप से घायल अजय उर्फ राजा चौधरी एवं उसकी पत्नी नेहा चौधरी को उपचार हेतु एस.जी.एम.एच. रीवा भर्ती करवाया गया। फरियादी बृजेन्द्र कुमार साकेत पिता जवाहरलाल साकेत उम्र 35 साल निवासी व्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा द्वारा बताया गया कि वह ग्राम खाम्हा में रज्जन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का ठेकेदार है उक्त मकान में काम चल रहा थे जो मकान में काम कर रहे मजदूर अजय उर्फ राजा चौधरी पिता कन्धीलाल चौधरी उम्र 24 साल एवं नेहा पति अजय उर्फ राजा चौधरी उम्र 22 साल, दोनों निवासी कुसेदर थाना सलेहा जिला पन्ना उक्त निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते थे एवं रात्रि में वहीं रहते भी थे, जो दिनांक 18.04.2021 को रात्रि करीबन 01 बजे अजय चौधरी उर्फ राजा चौधरी द्वारा फरियादी बृजेन्द्र चौधरी को फोन करके बताया गया कि यह दोनों पति पत्नी रात में खाना खाकर निर्माणाधीन मकान की छत में सोने चले गये थे रात्रि में 02 अज्ञात आरोपी आये एवं मारपीट करनें लगे इनके द्वारा विरोध करनें पर चाकू, ईंटा से हमला कर तथा पत्नी नेहा को मारपीट कर छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया, जिससे दोनों पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हैं, जिसके बाद फरियादी द्वारा डायल-100 एवं 108 नम्बर पर फोन कर सूचना दी गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर 02 अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध अपराध क्रमांक 293/2021 धारा 307,34 ता.हि. का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर अज्ञात आरोपियों पतारसी कर गिरफ्तारी के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मामलें में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियों पतारसी कर त्वरित गिरफ्तारी वावत् थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामलें की मानिटरिंग स्वयं प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान उपचाररत् घायल अजय उर्फ राजा चौधरी की मृत्यु हो गयी, जिससे प्रकरण में धारा 302, 376,511 ता.हि. एवं 25-B आर्म्स एक्ट बढ़ाई गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी के प्रयास लगातार घटना के बाद से ही किये जा रहे थे जो जल्द ही निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का अनुभव व मेहनत रंग लायी, विश्वसनीय मुखबिर सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध अभितेश पाठक उर्फ अब्बू निवासी खड्डा सहित 01 नाबालिग को हिरासत में लेकर बारीकी से पूंछतांछ की गयी जो पहले तो दोनों नें पुलिस को काफी घुमानें की कोशिश की गयी किन्तु अनुभवी थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के सामनें ज्यादा देर तक अपनी झूठी कहानियां नहीं सुना सके और घटना घटित करना स्वीकार कर लिये। पूंछतांछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन मकान में रह रहे मजदूर अजय चौधरी उर्फ राजा की पत्नी नेहा चौधरी पर बुरी नजर रखकर दोनों आरोपियों नें शराब पी एवं सुनियोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान की छत में प्रवेष किये जहां पर दोनों पति पत्नी सो रहे थे, दोनों आरोपियों नें मृतक की पत्नी के साथ गलत कार्य करनें की नीयत से उसके कपड़े खोलनें का प्रयास किये जिससे उसकी नींद खुल गयी और उसनें विरोध किया तभी बाजू में सो रहे मृतक अजय चौधरी की भी नींद खुल गयी और वह दोनों का विरोध करनें लगा तभी आरोपियांं नें उसे ईंट से मारकर घायल कर दिया घायल अवस्था में मृतक अजय चौधरी उर्फ राजा पुनः आरोपियों का विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों नें उसे जान से मारनें की नीयत से पेट, सीनें, गले, कन्धे में चाकू से लगातार कई प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिये इसी दौरान मृतक की पत्नी वहां से भागनें एवं हल्ला गोहार का प्रयास की जिसे आरोपियों नें छत से नीचे फेंक दिया, आरोपियो द्वारा दोनों पति पत्नी को मौके पर मरणासन्न अवस्था में छोंड़कर भाग गये।
आरोपियों से पूंछतांछ उपरान्त उनकी निषादेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू एवं घटना दौरान आरोपियों द्वारा पहनें गये खून से सनें कपड़ों को बरामद कर लिया गया है एवं आरोपियों को प्रकरण सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी :-अभितेश पाठक उर्फ अम्बू पिता सुरेन्द्र प्रसाद पाठक उम्र 26 बर्ष निवासी ग्राम खड्डा थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं एक 16 वर्षीय नाबालिग बिधि विवादित किषोर

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, कार्यवाहक उप निरीक्षक रामयश रावत, सुशील सिंह बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, शरद सिंह चन्देल, जयप्रकाश सिंह

Share:

Leave a Comment