सीधी ( ईन्यूज एमपी) 16 अप्रैल को सीधी जिले में की गई 355 लोगों की कोविड सैम्पलिंग में से कल देर रात 142 लोगों की आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के महज संक्रमित हैं, शेष में सर्वाधिक संख्या किशोर व युवाओं की है। जबकि कल 43 की रैपिड रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव थी। बतादें कि रविवार के दिन रैपिड व आरटीपीसीआर सहित एक दिन में कुल पाजिटिवों की संख्या 185 दर्ज की गई है जो अब तक की सर्वाधिक व चौंकाने वाली आश्चर्य चकित रिपोर्ट है , मरीजों की क्षेत्रवार पहचान कर गाईड लाईन के अनुसार जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा है, उन्हे होम तथा शेष को संस्थागत आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती किया जावेगा। विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक को कोविड वार्ड जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना अनिवार्य है। अनुविभागीय दंडाधिकारी माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर पड़ोसियों, सगे संबंधियों व संपर्कियों की सेम्पल लिये जाकर जांच हेतु भेजे जायेंगे। संक्रमितों के घरों में स्टीकर लगाये जाने के साथ ही उन्हें दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कर काउंसलिंग की जायेगी। उधर दूसरी ओर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विगड़ते हालातों को देखते हुये छुट्टी के दिन रविवार को खुद CMHO आफिस में डेरा डाला था , रविवार को शुबह पहली पारी 6 घंटे तक निरंतर कलेक्टर अपने दलवल के साथ कोविड की समीक्षा करते रहे । शाम को फिर देर रात्रि तक CMHO दफ्तर में वह पहरा देते रहे , रविवार को देर रात्रि आई इस रिपोर्ट के वाद हर किसी के हांथ पांव अब फूलने लगे हैं , पिछड़े जिलों में सुमार सीधी अल्प संसाधनों के साथ भगवान भरोषे आज कोविड जैसे प्राणघातक वैश्विक आपदा से जूझ रहा है , जरूरत है आज जिले को पूर्ण लाकडाउन करने की अन्यथा स्थित और भयावह होगी । सचीन्द्र मिश्र सीधी