enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में कोरोना का कहर दिन भर में 74 की रिपोर्ट आई पाजिटिव , प्रभारी मंत्री कल करेंगें ....

सीधी में कोरोना का कहर दिन भर में 74 की रिपोर्ट आई पाजिटिव , प्रभारी मंत्री कल करेंगें ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में कोरोना अब बेकाबू होता दिखाई दे रहा है आज आई दिन भर की रिपोर्ट के मुताबिक 74 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं जो अब तक में 2542 की संख्या पार हो चुकी है वंही आज हुई मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढकर 14 हो गई है जबकि 288 लोगों का उपचार चल रहा है, बिगड़ते कोरोना के हाल से वाकिफ होने जिले के प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल सिंह भी कल सीधी आ रहे हैं । जो अब तक की हर पहलू की समीक्षा करेंगें ।

बतादें कि आज शुबह से शाम तक में कुल 74 लोग पाजिटिव पाये गये हैं जिसमें सर्वाधिक सीधी शहर के मरीज हैं , सूत्रों के अनुसार आज रैपिड की जांच से 32 मामले सामने हैं वंहीं RTPCR से शुबह 17 और शाम को 25 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है 30 से अधिक की संख्या में कंटेनमेंट जोन वनाये गये हैं । कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आज मझौली सहित अन्य क्षेत्रों कि भ्रमण कर स्थित का जायजा लिया है । समझा जाता है कि कल प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान सीधी जिलै को लाकडाउन का एलान किया जा सकता है ।

Share:

Leave a Comment