सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कल आए 66 कोरोना केस के बाद आज फिर से विस्फोट स्थिति निर्मित हो रही है। आज फिर से 23 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज रैपिड एंटीजन किट में 54 टेस्ट किए गए जिनमें से 41 की रिपोर्ट नेगेटिव और 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी देर शाम की रिपोर्ट आनी बाकी है जिसमें आंकड़ा बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। कोरोना की दूसरी फेस में सीधी जिले में लगातार बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। आपको बता दें कि जिले में कोरोना की जांच सीमित रखी गई है। लगभग 1 दिन में 500 कोरोना के टेस्ट कराए जा रहे हैं, 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सीधी जिले में अगर प्रतिदिन 500 कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं और उसमें भी लगातार बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में अगर पूर्णरूपेण जांच के दायरे में वृद्धि की जाए तो स्थिति महानगरों जैसी भयावह हो सकती है। बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिला प्रशासन का मैदानी अमला लगातार क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने 200 अतिरिक्त कोरोना वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं जिनमें से 100 बेड जीएनएम व 100 बेड मधुरी में लगाये जायेंगे। वही 31 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे।