enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन 3500 से अधिक लोग हुए शामिल

कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन 3500 से अधिक लोग हुए शामिल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बी0 एल0 मिश्रा ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के प्रथम दिवस में 3500 से अधिक लोगो को टीकाकृत किया गया। आगामी दिनों में सफल संचालन के लिए जिले में 53 केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। दिनांक 12 अप्रैल को सिहावल वि.ख. अंतर्गत मायापुर, चमरौहा, पतुलखी दक्षिण, मरसरहा, बिठौली, गोड़ाही, बल्हया, मुर्दाडीह, डमक, पहाड़ी उत्तर, तेन्दुआ, गेरुआ, सीधी वि.ख. अंतर्गत चौफाल पवाई, नौगवां, बरिगवां, सोनवर्षा, सेंदुरा, बढ़ौना, मबई, तेगवा, चिलरी खुर्द, पिपरोहर, पड़खुरी, करवाही, रामपुर, मझौली वि.ख. अंतर्गत जोबा, छूही, चौहान टोला, पथरौला, पोड़ी पांड़, चुनमुना, चुवाही, रामपुर नैकिन वि.ख. अंतर्गत सी.एच.सी. रामपुर नैकिन, चुरहट, पी.एच.सी. बघवार, खड्डी, हनुमानगढ़, पोस्ता, धनहा, बड़खरा, डढ़िया, उप स्वा. केन्द्र शिकारगंज, अमिलई वि.ख. कुसमी अंतर्गत अमरोला, देवरी, रौहाल, धुपखड़, गुडुआधार, उमरिया, कुंदौर जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला अस्पताल, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, उप स्वा. केन्द्र मधुरी पवाई में 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। समस्त ग्रामीण एवं शहरी जन-मानस जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के है, उनके जीवन को कोविड महामारी से सबसे अधिक खतरा है। संक्रमित हो जाने पर उनके उपचार में रोग प्रतिरोधक शरीरिक क्षमता कम होने के कारण कठिनाई है, इस आयु वर्ग के लोग विलंब न करें इससे महत्वपूर्ण घर, गृहस्थी का कोई कार्य नही है सभी कार्य छोड़कर सर्वप्रथम उपरोक्त नजदीकी केन्द्र में जा कर कोविड का टीका लगवाएं। सी.एम.एच.ओ. डाँ0 मिश्रा ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समुदायों के अध्यक्षों, स्वयंसेवी संस्थाओं से अधिकाधिक सहयोग की अपील की गई है कि टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाये जाने हेतु अपने संपर्क के अधिक से अधिक लोगों को संदेश, सुझाव, सहयोग द्वारा कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं और एक-दूसरे की जीवन को सुरक्षित कर सभी के जीवन को बचाने का पुण्य कमायें।

Share:

Leave a Comment