सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में कोरोना महामारी से आमजनों को बंचाने की दिशा में आज 53 विभिन्न स्थानों पर कोविड का टीका लगाया जायेगा , जिले के सभी पांचों विकास खण्डवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के CVC अन्तर्गत ग्रामवार टीकाकरण का कार्य जारी है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल.मिश्र ने बताया है कि आज रविवार के दिन मयापुर , राजगढ , कुसेड़ा , रामडीह बिठौली , बहरी , बल्हया , हटवाखास , बघौड़ी , सोनवर्षा , सपही , गेरुआ , खाम्ह , मुठिगमा , कुबरी , सोनवर्षा बहेरा , पटपरा , बंघऊं , सिरसी , लंकोड़ा , मड़वास कठास , करवाही , रामपुर , बघवार PHC, रामपुरनैकिन CHC , रामपुरनैकिन CHC खड्डी pHC, हनुमानगढ़ PHC, पोस्ता PHC , धनहा PHC , बड़खरा PHC , चुरहट CHC , शिकारगंज SHC, डढिया PHC, अमिलई SHC. देवरी , ताला , मड़वास , खड़ौरा , पांड़ , नौढिया , मझौली CHC, सेमरा , भुंइमाढ , कुशमी , टमसार , गोतरा ,पोडी़ , लुरुघुटी , जिला चिकित्सालय सीधी , आयुर्वेद चिकित्सालय कोटहा सहित मधुरी पवाई SHC में टीकाकरण का कार्य जारी है । CMHO डॉक्टर बीएल .मिश्र ने आमजनों से आपील की है कि कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है किसी तरह का कोई अपवाद नही है , हर ग्रामीण हर नागरिक को टीकाकरण कराना आवश्यक है ताकि कोरोना महामारी से हम सब सुरक्षित और स्वास्थ्य रहें ।