भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व की राजकुमारी कही जाने वाली बाघिन पी-151 ने दो शावकों को जन्म दिया है , इसे आज सैलानियों ने टाइगर रिज़र्व भ्रमण के दौरान मडला रेंज में बीच रास्ते पर देखा है । यह बाघिन चहल कदमी करते हुए जंगल से निकल कर सैलानियों के रास्ते पर आ गयी , इस बाघिन के साथ शावक अठखेलियाँ करते दिखे यह अद्भुत नजारा सैलानी काफी देर तक देखते रहे ओर रोमांचित होते रहे।शैलानियों ने इसका बीडीओ भी बना लिया। पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रवंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए वीडियो और प्रेस नोट जारी किया है।पन्ना टाइगर रिज़र्व के फील्ड डाइरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया है कि यह बाघिन पी-151 है जिसने मडला रेंज में दो शावकों को जन्म दिया है जिसे आज पर्यटको ने देखा है। श्री शर्मा ने बताया कि इस बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है।इसके शावक करीब तीन माह के हो गए है।प्रकृति की अद्भुत ओर खूबसूरत कलाकृतियों में से एक बाघ पन्ना टाइगर रिज़र्व में देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।अब यहाँ करीब 80 बाघ हो चुके है। बाघ को देख कर वापस लौटे एक पर्यटक ने बताया कि हम बांदा से आये है।हम लोगों ने एक बड़े बाघ ओर दो नन्हे शावकों को देखा।जो जंगल से निकलकर बीच रास्ते पर आ गए थे।ये बहुत रोमांचिक नजारा था ।