सीधी(ईन्यूज एमपी) जिले में क्राइम अपराध वर्ष 2020 के प्रथम तिमाही की तुलना में 2021में सीधी पुलिस की रही शानदार कार्यवाही।एक तरफ जहां मारपीट ,हत्या, महिला संबंधी मामलों में आईं कमी वहीं माइनर एक्ट में पुलिस ने की ताबड़तोड कार्यवाही कर साथ ही- लोक शांति में विघ्न उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर जहां पिछले वर्ष 1247 वहीं इस वर्ष 2472 मामले हुए पंजीबद्ध , किया। तथा प्रतिबंधित, माइनर एक्ट के मामलों में जहां पिछले वर्ष प्रथम तिमाही में 1016 मामले कायम थे वही वर्तमान वर्ष की प्रथम तिमाही में 4436 मामले पंजीबद्ध कर सीधी पुलिस ने पूर्व वर्ष की तुलना में 337 प्रतिशत अधिक मामले पंजीबद्ध किए हैं जिसमें* आर्म्स एक्ट, पिछले वर्ष 03/ इस वर्ष 03 मामले, एनडीपीएस एक्ट पिछले वर्ष 04 /इस वर्ष 25 मामले, जुआ एक्ट/सट्टा एक्ट, पिछले वर्ष 17 /इस वर्ष 30 मामले,आबकारी एक्ट में पिछले वर्ष 122 मामले तथा इस वर्ष 862 मामले, पंजीबद्ध किए गए। ईसी एक्ट पिछले वर्ष 0 इस वर्ष 05 मामले, मोटर व्हीकल एक्ट, पिछले वर्ष 870 इस वर्ष 3511 मामले पंजीबद्ध कर सीधी पुलिस ने अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है ।इसी प्रकार लोक शांति में विघ्न डालने वाले आरोपियों पर सख्ती करते हुए सीधी पुलिस ने पिछले वर्ष जहां 1247 व्यक्तियों को वही इस वर्ष 98% की वृद्धि के साथ 2472 व्यक्तियों को प्रतिबंधित कर संभाव्य अपराधियों को रोकने का प्रयास किया है जिसमें 110 सीआरपीसी, पिछले वर्ष 73 इस वर्ष 135 मामले ,107/116 सीआरपीसी के तहत पिछले वर्ष 1075 मामले तथा इस वर्ष 2191 मामले ,151 सीआरपीसी, के तहत पिछले वर्ष 95 मामले तथा इस वर्ष 127 मामले ,रासुका पिछले वर्ष शून्य इस वर्ष 02 मामले ,जिलाबदर, के तहत पिछले वर्ष 03 मामले तथा इस वर्ष 17 मामले पंजीबद्ध कर आरोपियों को जिले से निष्कासित कर जिले में प्रवेश पर किया गया प्रतिबंधित। अवैध उत्खनन में रेत संबंधी मामलों में सीधी पुलिस ने पिछले वर्ष की तुलना में 03 के स्थान पर 30 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए रेत माफियाओं की कमर तोड़ते हुए उन्हें पूर्णरूपेण निष्क्रिय कर दिया है जिसमें 03 हाईवा, 02 डंपर, 08 टाटा 407,10ट्रैक्टर, 04 जेसीबी, 03 ट्रकतथा 01 पिकअप वाहनों को किया गया जप्त ।सीधी पुलिस देश भक्ति एवं जन सेवा के आदर्श वाक्य पर चौमुखी कानून व्यवस्था बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। सीधी पुलिस ने समाज के समक्ष पुलिस का एक नया चेहरा प्रस्तुत किया है , जिससे आमजन में सुरक्षित तथा अपराधियों में भय का वातावरण स्थापित हुआ है। हम आगे भी इसी प्रकार समाज हित में कार्रवाई करते रहेंगे तथा आरोपियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।