enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश की एक महिला एसपी व्हाइट शीट पर ....

मध्यप्रदेश की एक महिला एसपी व्हाइट शीट पर ....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में होली के दूसरे दिन होने वाली पुलिस की पारंपरिक होली पर भी इस बार कोरोना का खासा असर देखा गया यही वजह है कि एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस की होली को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए व्हाइट शीट पर रंगे हुए हाथो के छाप लगवाकर कर सांकेतिक होली की शुरुआत की है ।
आमतौर पर जिला पुलिस बल अपनी होली को दूसरे दिन सेलिब्रेट करता है जिस्में पुलिस अपनी पारम्परिक होली को कप्तान से शुरुआत करते है लेकिन जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कप्तान एसपी सिमाला प्रसाद ने इस होली को पुलिस के लिए ओर भी यादगार बना दिया ।कंट्रोल रूम में एक 10 बाय 10 की एक बड़ी व्हाइट शीट पर एसपी समेत जिला पुलिस बल के सभी एसडीओपी, टीआई समेत सूबेदार ओर इंस्पेक्टर ने अपने अपने हाथों को रंग कर कर व्हाइट शीट पर छाप लगा कर सांकेतिक होली मनाया ।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि होली के दूसरे दिन पुलिस की होली होती है लेकिन कोरोना काल में हमने भी सांकेतिक होली मनाते हुए एक शीट को अलग अलग हाथो से छापा है यह एक यादगार पल है इसे हम बड़े फ्रेम में लगवाएंगे जिससे यह होली हमेशा याद रहेगी उन्होंने आमजनता से मिले सहयोग पर जनता का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह लोगो ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने घरों में होली मनाई ओर पुलिस को सहयोग दिया उसके हम आभारी है ।
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने कहा कि यह एक एसपी मेडम सांकेतिक रूप से होली मिलन वाकई एक अनूठा प्रयास है ।कोरोना गाइडलाइन का पालन भी हुआ और होली का त्योहार भी मना लिया ।सारणी टीआई महेंद्र सिंह के मुताबिक यह पहला मौका है जब सांकेतिक रूप से होली मनाई गई पुलिस पर कोरोना गाइड पालन कराने की जवाबदारी थी पुलिस ने बखूबी निभाई ओर आमजन से भी भरपूर सहयोग मिला अब होली हमारे मनाने की बात थी तो पुलिस ने भी उसी संयम से सांकेतिक होली मना कर एक मिसाल कायम कर दी है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार