enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में शराब की जगह सेनेट्राइजर पीने से दो की मौत....

मध्यप्रदेश में शराब की जगह सेनेट्राइजर पीने से दो की मौत....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में शराब की जगह युवाओं ने सेनेट्राइजर पी ली जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गम्भीर वनी हुई है पूरे मामले की पुलिस द्वारा छानवीन जारी है ।

बतादें कि होली के चलते बंद शराब की दुकानों के कारण युवाओं ने होली के उत्साह में सेनेट्राइजर का सेवन कर डाले जिससे सेनेट्राइजर का नशा इतना खतरनाक रहा कि दो युवाओं ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य मौत और जिंदगी से जूझ रहा है ।

बताया गया है कि होली के त्यौहार के कारण शांतिपूर्ण व्यावस्था कायम रखने की दिशा में प्रशासन द्वारा शराब की दुकानें बंद कराई गई थी , यही कारण है कि युवाओं ने सेनेट्राइजर पीकर होली की हुड़दंग में शामिल होने की ठानी थी , लेकिन सेनेट्राइजर इतना खतरनाक था कि दोनो की जिंदगी से हांथ दोना पड़ा ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार