सीधी (ईन्यूज एमपी) विंध्य के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने हमारा विंध्य हमें लौटा दो की मांग को लेकर आज सीधी जिले में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जन अस्मिता यात्रा 03 अप्रैल से निकाली जाएगी उन्होने बताया कि यात्रा जिले के प्रत्येक ब्लाक तक पहुंच कर शिक्षण संस्थानो में जन संवाद को मूर्ति रूप दिया जाएगा । यात्रा के दौरान रणबांकुरो के ग्रामों की मिट्टी एकत्रित की जाएगी हालांकि मुख्य उद्देश्य विंध्य प्रदेश ,को अलग बनाने एवं साथ गोबर प्लांट की स्थापना व गोबर खरीदी, सैनिक आयोग के गठन के साथ 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश रहेगा। बता दे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लक्ष्मण प्रसाद तिवारी पत्रकारों से कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विंध्य प्रदेश हमारा उपेक्षित है विंध्य प्रदेश को अलग बनाने के लिए सब को बढ़ चढ़ कर आना चाहिए इसमें हमारा कोई व्यक्ति विशेष स्वार्थ नहीं है हम विंध्य प्रदेश को अलग बनाने के लिए विंध्य की जनता के भलाई के लिए लड़ाई लड़ रहे है लक्ष्मण प्रसाद तिवारी का कहना है कोई किसी राजनैतिक पार्टी का हो लेकिन जब विंध्य की बात आए तो साथ देना चाहिए। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समाजसेवी बद्रीश मिश्रा (जिला प्रभारी) शिवम शुक्ला (जिला महासचिव )चंद्रभान यादव अभिषेक शर्मा (सचिव) बिस्वजीत प्रताप सिंह योगेश शर्मा मौजूद रहे।