enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10 साल की उम्र में बाघिन ने छठवी वार दिया शाबकों को जन्म , टाइगर जोन हुआ शाबकों से गुलजार...

10 साल की उम्र में बाघिन ने छठवी वार दिया शाबकों को जन्म , टाइगर जोन हुआ शाबकों से गुलजार...

पन्ना ( ईन्यूज एमपी) टाइगर रिजर्व मेंबाघिन टी-6 ने 10 साल की उम्र में छठवीं बार शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है जिन्हें बाघिन के साथ घास के
मैदान में अठखेलियां करते हुए देखा गया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया किपन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में बाघिन टी-6 को प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से पन्ना लाया गया था तब इसकी आयु लगभग 3 वर्ष थी और आज 7 वर्ष की अवधि में छठवीं बार मां बनी बाघिन पी-6 ने पन्ना को अब तक कुल 17 बाघ शावक दिए हैं। बाघों की वंशाबृद्धि में इस बाघिन का विशेष योगदान समझ जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघिन टी-6 और उसके शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या 70 से ऊपर जा चुकी है यह तस्वीर सामने आने के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार