enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश केन्द्रीय मंत्री के संग मुख्यमंत्री शिवराज ने किया मंच साझा , आईकार्निक सिटी होगा खजुराहो ...

केन्द्रीय मंत्री के संग मुख्यमंत्री शिवराज ने किया मंच साझा , आईकार्निक सिटी होगा खजुराहो ...

खजुराहो ( ईन्यूज एमपी) विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आज भारत सरकार कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत बनाए गए कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने खजुराहो पहुंचकर किया इस अवसर पर राज्य सरकार की मंत्री उषा ठाकुर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल स्थानीय विधायक विक्रम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे 12 सौ सीटर क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर को महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर नाम दिया गया है इसे अत्याधुनिक तरीके से निर्मित किया गया है इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि खजुराहो को एक आईकॉनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा को रोना काल में जो पर्यटन जीरो हो गया था उसे पुनः वापस लाया जाएगा उन्होंने खजुराहो मीट में पहुंचे स्टेकहोल्डर टूरिस्ट ऑपरेटर को संबोधित करते हुए कहा कि आप भी खजुराहो के लिए मिलकर काम करें आपका इस नगरी में स्वागत है केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कहा ए खजुराहो के नृत्य महोत्सव को हमने इस बार मंदिर के अंदर कराने की अनुमति कराई यहां पर कनेक्टिविटी से लेकर रोड ट्रेन इत्यादि सुविधाएं बेहतर बनाए जाएंगे meet ko मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने भी संबोधित किया

Share:

Leave a Comment