पन्ना (ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश की हीरा नगरी के नाम से विख्यात पन्ना जहा इन दिनों हीरा की नीलामी की धूम मची हुई है , दूर दूर से आये हीरा व्यापारियों का पन्ना में जमावड़ा लगा हुआ है यंहा पर जमके व्यापारियों द्वारा हीरा नीलामी में बढचढ के बोली बोली गई है । हीरा नीलामी समाप्त होने पर पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नीलामी में 255 नग हीरे रखे गए थे। जिनका वजन 253.06 कैरेट था। 15 मार्च से 17 मार्च तक चली नीलामी में कुल 142 नग हीरे वजन 148.85 कैरेट का विक्रय एक करोड 54 हजार 202 रूपये में हुआ। इस राशि में शासन को 11 लाख 56 हजार 233 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। हालांकि जानकारी के मुताबिक नीलामी के लिए 255 नग हीरे रखे गए थे जिसमे कुल 142 हीरे की नीलामी हुई है अभी शेष हीरे की नीलामी बाद में की जाएगी अभी कुछ दिनों के लिए नीलामी स्थगित कर दी गई है ।