भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश में करोना के बढते ग्राफ को लेकर पूर्व से निर्धारित अधिकांश क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है , महाकाल की नगरी उज्जैन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उज्जैन जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर उज्जैन कलेक्टर ने जुलूस, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन मेले के आयोजन पर रोंक लगा दी है । बतादें कि खुले मैदान में होने वाले सभी सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें 100 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं यह भी बिना अनुमति के प्रतिबंधित किए गए हैं दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।