श्योपुर(ईन्यूज एमपी)- श्योपुर जिले के सलापुर इलाके में शराब माफियाओं द्वारा आदिवासियों पर किए गए हमले के खिलाफ आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साई भीड़ ने बुधवार सुबह 6 बजे शराब ठेके पर जमकर हंगामा किया। यहां दुकान पर पथराव के बाद आग भी लगा दी गई। पुलिस ने समय रहते आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन भीड़ लगातार शराब ठेके पर पत्थर बरसा रही है। साथ ही लोगों ने श्योपुर पाली राजस्थान हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। श्योपुर जिले में मंगलवार की रात शराब माफियाओं ने सलापुर इलाके में रहने वाले आदिवासियों की बस्ती में घुसकर पत्थरों पर लाठियों से हमला किया था। जिसमें रमेश आदिवासी, उसकी पत्नी कलावती बाई व कन्या बाई को काफी चोटे आईं थी। इसके बाद आदिवासी समाज आक्रोशित हो गया और शराब ठेके पर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर जैसे तैसे मामला शांत हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह फिर भीड़ शराब ठेके पर पहुंच गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। दुकान पर पथराव के साथ ही लोगों ने चक्काजाम भी कर दिया है। बेकाबू भीड की मांग है कि शराब माफिया पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन के अफसर समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। आलम यह है कि पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी है और भीड़ चक्काजाम के साथ ही शराब ठेके पर पत्थर भी बरसा रही है।