सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन में तथा एसडीओपी चुरहट एवं थाना प्रभारी चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में, सेमरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुशोत्तमगढ़ सेमरिया रोड पर एक पल्सर मो,सा, सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप लाने की सूचना मिली जिस पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेश बैश के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर 02 स्वतंत्र गवाहों के साथ रवाना होकर सेमरिया रोड पर आरोपियों शनि प्रसाद गुप्ता पिता रामदयाल गुप्ता उम्र 22 साल व दिलीप उर्फ नती पिता दीनदयाल गुप्ता को अवैध रूप से विक्रय हेतु परिवहन करने पर 110 सीसी कोडीन फॉस्फेट युक्त ऑनरेक्स कंपनी की अवैध नशीली कफ सिरप बजाज पल्सर मो सा कब्जे से जप्त किया गया व आरोपियों के विरुद्ध धारा 8,21,22एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक भूपेश बैश, आर राजू जायसवाल, आर मनीष शुक्ला, आर मुकेश, आर भूपेंद्र सैनिक राजबहोर दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।