enewsmp.com
Home क्राइम अवैध संबंधो की शंका के कारण हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेजा

अवैध संबंधो की शंका के कारण हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेजा

बड़वानी (ईन्यूज एमपी)-न्यायालय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खेतिया श्री विशाल खाडे सा. द्वारा अपने आदेश द्वारा हत्या करने वाले आरोपी दूरसिंह पिता नाहला निवासी बेहड़िया थाना खेतिया जिला बड़वानी को धारा 302 भादवि के तहत जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री भारतसिंह कनेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खेतिया द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि ग्राम बेहड़िया के सहायक सचिव द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि नागेश्वर के खेत में आम के पेड़ के नीचे अज्ञात शव पड़ा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ करने पर शव की पहचान बाला पिता धर्मा के रूप मे हुई। मृतक को धारदार हथियार से गले, चेहरे व सिर पर चोट पहुचाई गई थी।जाॅच के दौरान आरोपी दूरसिंह को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी। जाँच में ज्ञात हुआ की आरोपी दुरसिंह को शंका थी की उसकी पत्नि और मृतक के बिच अवैध संबंध हे।अवैध संबंधो की शंका के चलते ही आरोपी दुरसिंह ने कुल्हाड़ी से बाला की गर्दन और सिर पर वार कर हत्या की थी। मृतक बाला और आरोपी आपस मे समधी है।आरोपी के विरूद्ध थाना खेतिया पर धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायालय द्वारा जेल भिजवा दिया गया।



Share:

Leave a Comment