enewsmp.com
Home क्राइम रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी की जमानत याचिका सेशन न्यायालय से भी खारिज।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी की जमानत याचिका सेशन न्यायालय से भी खारिज।

इसके पूर्व न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री नितेन्द्र सिंह तोमर के न्यायालय ने आरोपी की जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेज दिया था,
सेसन न्यायालय से भी आरोपी को नही मिली राहत

अनुपपुर(ईन्यूज एमपी)- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा ( श्री रविन्द्र कुमार शर्मा ) के न्यायालय से आरोपी अभिनीत यादव उम्र 29 पिता हरकेश कुमार यादव निवासी फरेदपुर कुण्डा जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) की दूसरी जमानत याचिका भी निरस्त कर दी की गई।
मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारी कोतमा राजगौरव तिवारी के हवाले से बताया की मामला थाना रामनगर के अ.क्र. 203/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि से संबंधित है जिसमें आरोपी द्वारा रेलवे के अधिकारियों से जान पहचान होने का और अपनी जान पहचान से नौकरी दिला देने का झासा फरियादी राजेन्द्र कुमार यादव को दिया गया और कहा गया कि नौकरी प्राप्त करने के लिए 10-10 लाख रू. लगेगे और इसी आधार पर कई लोगों से लाखों रू.की ठगी की गई भांडाफोड होने पर फरियादी द्वारा घटना की सूचना थाना रामनगर सहित पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई ।
आरोपी ने यह लिया था आधार- आरोपी द्वारा जमानत आवेदन में यह कहा गया कि उसके विरुद्ध झूठे आधार पर थाना में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है वह निर्दोष है, उसकी फरार होने की संभावना नही है जमानत की शर्तो का पालन करने के लिए तैयार है। आरोपी नवयुवक है जेल जाने पर उनका भविष्य प्रभावित होगा इसलिए जमानत का लाभ दिया जाए।
अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री शैलेन्द्र सिंह ने उक्त आधारो का यह कहते हुए विरोध किया कि मामला गंभीर किस्म का है, जमानत ना दिया जाए, दोनों पक्षो को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने जमानत आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया।

Share:

Leave a Comment