enewsmp.com
Home क्राइम *घर में घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त‍ का जमानत आवेदन निरस्त*

*घर में घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त‍ का जमानत आवेदन निरस्त*

सतना (ईन्यूज एमपी)-माननीय न्यायालय प्रथम वर्ग न्यायिक मजिट्रेट राहुल दुबे द्वारा थाना जैतवारा के अपराध क्रमांक 29/2020 अंतर्गत धारा 454,380, अतंर्गत अभियुक्त विजय केवट पुत्र रामकिशोर केवट उम्र 19 वर्ष निवासी कैथा इटमा पुलिस थाना अमरपाटन जिला सतना का जमानत आवेदन निरस्त किया गया । अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य की ओर से एडीपीओ चेतन शाक्यवार द्वारा जमानत आवेदन का विरोध किया गया।
अभियोजन प्रवक्ता हरिकृष्ण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादिया देवकली द्विवेदी पति रामबिहारी द्विवेदी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम गलबल थाना जैतवारा ने उपस्थित थाना में आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर में मैं और मेरे पति रहते हैं मेरे माता जी की अमावश जिसमें सम्मिलित होने हेतु मैं और मेरे पति दिनांक 23/02/2020 को 12:2 बजे दोपहर घर से निकले थे करीबन 1:33 मिनट पर मेरे मोबाईल पर मेरे देवर ओरप्रकाश द्विवेदी बताए की आपके घर में चोरी हो गई है बाकी घर का शेष सामान बिखरा पडा है उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना जैतवारा में पंजीबद्ध कराई गई। उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्ता को जमानत देना उचित नहीं है अत: जमानत आवेदन पत्र न्यायालय प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेहट राहुल दुबे द्वारा निरस्त किया गया।

Share:

Leave a Comment