enewsmp.com
Home क्राइम मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त.....

मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त.....

शाजापुर(ईन्यूज एमपी)- न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी धूमेन पारदी पिता दिलराज पारदी उम्र 23 वर्ष निवासी मुर्दी खेडी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया ।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 22/08/2020 को फरियादी जुगलकिेशोर उसके मकान के सामने बने छोटा मंदिर मॉ नर्मदेश्‍वरी माताजी की रात्रि 8 बजे पूजा करके अपने घर वापस आ गया था। सुबह 07 बजे मंदिर मे पूजा करने आया तो माताजी की अष्‍ट भूजा वाली संगमरमर की मूर्ति खंडित अवस्‍था में दिखी। कोई अज्ञात व्‍यक्ति ने उनकी धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने के उद्देश्य से माताजी की मूर्ति खंडित कर दी । जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने तिलावद चौकी थाना अवंतिपुर बडोदिया पर की थी। आज दिनांक 12/09/2020 को आरोपी को गिरफतार कर न्‍यायालय में पेश किया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।

Share:

Leave a Comment