enewsmp.com
Home क्राइम *हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त*

*हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त*

सतना(ईन्यूज एमपी)-माननीय न्यायालय प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम सिंह द्वारा थाना धारकुण्डी के अपराध क्रमांक 93/2020 अन्तर्गत धारा 294, 323, 307/ 34 भादवि के अन्तर्गत आरोपी उमाशंकर शर्मा तनय स्वग0 रामाधार शर्मा उम्र 65 वर्ष एवं आरोपी अनिल शर्मा तनय उमाशंकर शर्मा उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम जमुआनी धारकुण्डी् सतना म0प्र0 का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। शासन की ओर से जमानत का विरोध एडीपीओ चेतन शाक्यवार द्वारा किया गया ।
अभियेाजन सहा0 प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी बताया कि फरियादी श्रीमती माया शर्मा ने थाना धारकुण्डी में रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 10/09/2020 को समय करीब सुबह 8 बजे में हैण्डीपंप पर पानी भरने गई थी पानी लेकर अपने घर वापस आ रही थी जैसे ही अपने घर की तरफ मुडी तभी मेरी जेेठानी मीना शर्मा ने पुरानी रंजिश को लेकर बोली की मेरे घर के बगल में घूर क्यों फेकती हो अपना घूर हटा लो इतने में ही अनिल शर्मा आया और मुझे अश्‍लील गालियां देते हुए बोला की घर के पास घूर फेंकती हो आज मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। उसके पश्चात आरोपी अनिल शर्मा हाथ में टांगी लिये हुए था जो जान से मारने की नियत से मेरे सिर में मारा मेरे सिर से खून बहने लगा लात घूसों से मेरे साथ मारपीट की मेरा लडका पियूश शर्मा बीच बचाव करने आया तो उमा शंकर भी आ गया और उमा शंकर बोला की आज इन्हें खत्म ही कर देते हैं उमा शंकर हाथ में टांगी लिये हुए था जिससे मेरे लडके पियूश शर्मा को मारा जिससे मेरे लडके के दाहिने हाथ में लगी अनिल शर्मा ने लाठी से मेरे लडके पियूश को मारा आरोपी गण ने मेरे लडके तथा मुझे जान से मारने की नियत से टांगी तथा लाठी से हमारे साथ मारपीट की । फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना धारकुण्डी में मुकदमा पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान अभियोजन साक्ष्य तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Share:

Leave a Comment