enewsmp.com
Home क्राइम हमलावरों को पकड़ने सीधी एसपी ने किया दस हजार का एलान .....

हमलावरों को पकड़ने सीधी एसपी ने किया दस हजार का एलान .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों वनांचल क्षेत्र कुसमी में हुए नायब तहसीलदार पर प्राणघातक हमले के बाद पुलिस पुरजोर प्रयास कर अपराधियों की पतासाजी में जुटी हुई है पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया है।

बता दें कि नायब तहसीलदार कुशमी लवलेश मिश्र पर मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज रीवा में उनकी जिंदगी व मौत से जंग जारी है लेकिन 3 दिनों के बाद भी अभी तक हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा एडिशनल एसपी अंजू लता पटले व एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी व धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी या पतासाजी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया है फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक की मानें तो हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।

Share:

Leave a Comment