सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के चुरहट सर्रा स्थित पंजाब नेश्नल बैंक से हाल ही में एक खातेदार के एकांउट से 3लाख 71 हजार एक सौ एक रुपये फर्जी तरीके से ही आहरित की गई राशि के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है । डीपीओ सीधी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फरियादी राजेश पाण्डेय निवासी भूसी ने थाना चुरहट में यह रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम सर्रा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उसका खाता है, जिससे अज्ञात व्यरक्ति ने दिनांक 17.08.2020 से 21.08.2020 के बीच कुल 3,71,101 रूपए बेईमानीपूर्वक निकाल लिया। उक्त1 रिपोर्ट पर अज्ञात व्यखक्ति के विरूद्ध थाना चुरहट में अपराध क्र. 571/2020 अंतर्गत धारा 420 भा.द.वि. एवं धारा 66-सी, 66-डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना आरोपी आदर्श तिवारी उर्फ सत्यएम पिता दमोदर प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम-खुरहा थाना-मझगवां जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया एवं दो अपचारी बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी आदर्श तिवारी को माननीय न्याोयिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चुरहट के न्याकयालय में पेश किया गया, जहां पर आरोपी की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुेत किया गया, जिसका विरोध सहा. जिला अभियोजन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। परिणामस्वारूप आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया गया।