शहडोल(ईन्यूज एमपी)- जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में रहने वाले पिता-पुत्र सूरज यादव व सुशील यादव की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आधी रात को किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है, डबल मर्डर केस कांड की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।वहीं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए हैं, आरोपियों को तलाशा जा रहा है और आसपास के लोगों से बयान के लिए जा रहे हैं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चारों तरफ के थानों को निर्देश दे दिए गए हैं, संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।