enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के व्यापारी, तीन जगहों से बरामद हुई नशीली दवाएं......

सीधी- पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के व्यापारी, तीन जगहों से बरामद हुई नशीली दवाएं......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा पुलिस टीम के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों के कब्जे से नशीली कफ सिरप तथा नशीली टेबलेट जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनंजय सिंह बघेल पिता हीरालाल सिंह बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बसौडहा नौगांवा धीर सिंह के कब्जे से 35 सीसी ऑनरेक्स सिरप व 15 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया गया है।

राजेश जयसवाल पिता नर्मदा जयसवाल उम्र 41 वर्ष निवासी नाग मंदिर के पास दक्षिण करोदिया के कब्जे से 27 सीसी आनरेक्स सिरप 10 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त किया गया है।

वही गुलाब कोरी पिता बब्बू कोरी उम्र 33 वर्ष निवासी बसौडहा नौगवा धीर सिंह के कब्जे से 25 सीसी ऑनरेक्स सिरप व 18 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट तीन पत्ता स्पास्मोवन कैप्सूल जप्त की गई है।

उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 तथा धारा 77 किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

एक अन्य आरोपी राकेश कोरी पिता शिवराम उर्फ़ निचुआ कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी अँधियार खोह थाना जमोड़ी जिला सीधी को घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने पर धारा 454 380 511 IPC में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Share:

Leave a Comment