enewsmp.com
Home क्राइम *थाना अमिलिया की कार्यवाही* *अवैध रूप से गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार*

*थाना अमिलिया की कार्यवाही* *अवैध रूप से गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार*

*कैमोर पहाड़ चेकिंग के दौरान आज 1 किलो 200 ग्राम गांजा एवं बाइक के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार*


सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले चुरहट एसडीओपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत आज कैमोर पहाड़ पर चेकिंग के दौरान हनुमाना तरफ से एक वाईक सवार आ रहा था जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागने लगा जो अमिलिया पुलिस ने पीछा कर पकडा।तलासी किये जाने पर बाइक सवार के पास से काले रंग का बैग मिला जिसमें 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला पूछताछ के दौरान अपना नाम ईश्वरदीन पटेल उर्फ पटवारी पिता केदार प्रसाद पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी गेदरहवा थाना हनुमाना जिला रीवा बताया गया जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर MP 53 17 MF 3730 के पास से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर NDPC एक्ट 20 B के तहत कार्यवाही की गई।



उक्त कार्यवाही में शामिल रहे
अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रामहित वर्मा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, रामायण मिश्रा, धीरेंद्र बागरी, प्रभा तिवारी, संदीप चौबे, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश यादव एवं और स्टाफ रहे मौजूद।

Share:

Leave a Comment